एजेन्सी, २८ चैत ।। भारत के उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में बेतालघाट के पास एक कार दुर्घटना में एक ही वार्ड के पांच लोगों की मौत के बाद बांके के टिटिहिरिया गांव में मातम छा गया है ।
भारतके पर्यटकीय क्षेत्र नैनीतालमे मजदुरी कर नेपालके नयाँ वर्ष मान्ने घर आनेके क्रममा बेतालघाट नजिक कल रात हुए गाडी दुर्घटनामे बैजनाथ गाउँपालिका–८ टिटिहिरियाका थपुवार फत्तेपुर गाउँके छ लोगोका निधनसे वडावासी व्याकुल बने हुए है वडाध्यक्ष भगन थारू बताया है ।
हादसे में बर्दिया के एक और भारतीय नागरिक की मौत हो गई। वार्ड अध्यक्ष थारू के मुताबिक हादसे में बांके बैजनाथ ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर 8 टिटिहिरिया के फत्तेपुरगांव के उदयराम थारू, धीरज थारू और विश्राम थारू, रिहारपुर गांव के तिलकराम थारू और थापुवागांव के अंतराम थारू और विनोद थारू की मौत हो गई. थपुवा गांव के दशरथ थारू और फतेहपुर की शांति थारू घायल हो गए हैं
।
वार्ड अध्यक्ष थारू ने बताया कि भारत में दुर्घटना होने के कारण वह नेपाल पुलिस व भारतीय पुलिस से समन्वय कर वहां के नियमों को पूरा कर शव लाने का प्रयास कर रहे हैं ।